IIML: सितंबर तिमाही का कंसो.मुनाफा 12.5% बढ़ा

प्राइवेट इक्विटी कंपनी IL&FL इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स यानी IIML ने इस साल की सितंबर तिमाही के कंसोलिडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर 12.5% बढ़ोतरी की जानकारी दी है।

कंपनी को पिछले साल की सितंबर तिमाही में 16 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था जो कि इस साल सितंबर तिमाही में बढ़कर 18 करोड़ रुपए हो गया।

इस दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से कुल आय भी बढ़ी है। कंपनी की कुल आय पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले 8% बढ़कर 45.59 करोड़ रुपए से 49.31 करोड़ रुपए हो गई।

((NCC लिमिटेड: सितंबर तिमाही का मुनाफा 148% बढ़ा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/ncc-148.html

कोई टिप्पणी नहीं