महानगर गैस IPO लाएगी

गैस वितरित करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड पूंजी बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। कपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को आईपीओ के लिए अर्जी (डीआरएचपी-ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्ट्स) दी है।

डीआरएचपी के मुताबिक, कंपनी इस आईपीओ के जरिए 24,694,500 शेयर्स जारी करेगी। महानगर गैस लिमिटेड 8.20 लाख घरों, 2600 से छोटे कमर्शियल और 55 औद्योगिक संस्थानों में गैस की आपूर्ति करती है। कंपनी मुंबई, ठाणे, मीरा-भाईंदर, नवी मुंबई समेत कई जगहों पर गाड़ियों को सीएनजी की भी आपूर्ति करती है।

महानगर गैस में गेल और ब्रिटिश गैस एशिया कंपनी की हिस्सेदारी 49.75%-49.75% है जबकि महाराष्ट्र सरकार की हिस्सेदारी 0.49 % है। कोटक महिंद्रा कैपिटल और सिटिग्रुप इस आईपीओ के मर्चेंट्स बैंकर्स हैं। पिछले वित्त साल में कंपनी ने 301 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी थी।

((IPO में कैसे निवेश करें
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/ipo_15.html

((एक से अधिक डीमैट अकाउंट आप खोल सकते हैं
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_56.html

((क्या करें अगर डीमैट अकाउंट होल्डर की मौत हो जाए
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_29.html

कोई टिप्पणी नहीं