शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी कॉर्पोरेट डेट में म्युचुअल फंड के निवेश पर लिमिट लगाने के संकेत दिए हैं। संभावना जताई जा रही है कि सेबी म्युचुअल फंड किस डेट में और कितना निवेश करें, इस बारे में दिशा-निर्देश जारी करेगा। सेबी का ये प्रस्ताव एम्टेक ऑटो द्वारा 190 करोड़ रुपए के बांड के डिफॉल्ट के मद्देनजर लाया जा रहा है जो कि जिसका फंड मैनेजर जेपी मॉर्गन था।
सूत्रों के मुताबिक, सेबी किसी भी फंड के सिंगल इश्यू में निवेश की सीमा मौजूदा 15% से घटाकर 10% कर सकता है। माना जा रहा है कि सेबी किसी भी सेक्टर में फंड के एक्सपोजर को मौजूदा 30% से घटाकर 25% कर सकता है। सेबी बांड की रेटिंग के हिसाब से भी फंड का एक्सपोजर लिमिट तय कर सकता है। कम रेटिंग के मुकाबले AAA रेटिंग वाले बांड में ज्यादा एक्सपोजर की मंजूरी दे सकता है सेबी, भले ही बांड एक ही कंपनी के क्यों ना हो।
सूत्रों के मुताबिक, सेबी किसी भी फंड के सिंगल इश्यू में निवेश की सीमा मौजूदा 15% से घटाकर 10% कर सकता है। माना जा रहा है कि सेबी किसी भी सेक्टर में फंड के एक्सपोजर को मौजूदा 30% से घटाकर 25% कर सकता है। सेबी बांड की रेटिंग के हिसाब से भी फंड का एक्सपोजर लिमिट तय कर सकता है। कम रेटिंग के मुकाबले AAA रेटिंग वाले बांड में ज्यादा एक्सपोजर की मंजूरी दे सकता है सेबी, भले ही बांड एक ही कंपनी के क्यों ना हो।

कोई टिप्पणी नहीं