अक्टूबर में विदेशी पर्यटकों से विदेशी मुद्रा आमदनी में कमी

इस साल अक्टूबर में विदेशी पर्यटकों के आगमन से विदेशी मुद्रा आमदनी में पिछले साल के अक्टूबर के मुकाबले कमी आई है। 

-जनवरी-अक्‍टूबर, 2015 में 2014 की समान अवधि की तुलना मे विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) में 1.7 प्रतिशत का इजाफा 
-अक्‍टूबर 2015 में सबसे ज्‍यादा पर्यटक बांग्‍लादेश से आये 
-अक्‍टूबर 2015 में पर्यटन से 9611 को करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा आय 

पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाह-वार आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) के मासिक अनुमानों का संकलन करता है। इसी तरह पर्यटन मंत्रालय भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर पर्यटन से प्राप्त विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई) का संकलन करता है। अक्‍टूबर, 2015 के दौरान एफटीए और एफईई से जुड़ी खास बातें निम्नलिखित रहीं : 

विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) :

• अक्‍टूबर, 2015 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 6.80 लाख का रहा, जबकि अक्‍टूबर 2014 में यह 6.68 लाख और अक्‍टूबर 2013 में 5.98 लाख था। अक्‍टूबर, 2014 की तुलना में अक्‍टूबर 2015 के दौरान इसमें 1.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

• जनवरी-अक्‍टूबर, 2015 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 62.88 लाख का रहा, जो 4.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। इस तरह जनवरी-अक्‍टूबर 2013 के संदर्भ में जनवरी-अक्‍टूबर 2014 में यह 11 प्रतिशत वृद्धि है।

• शीर्ष 15 स्रोत देशों में अक्‍टूबर, 2015 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा बांग्लादेश (15.22 प्रतिशत) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः अमेरिका (12.99%), ब्रिटेन(11.31%), श्रीलंका (3.69%), जर्मनी (3.62%), कनाडा (3.58%), ऑस्ट्रेलिया (3.37%), मलेशिया (3.03%), फ्रांस (3.01%), नेपाल (2.67%), चीन (2.55%), जापान (2.42%), रूस (2.03%), सिंगापुर (1.65%) और पाकिस्‍तान (1.59%) का रहा। अक्‍टूबर, 2015 के दौरान कुल एफटीए में इन शीर्ष 15 देशों का हिस्सा 72.73 प्रतिशत रहा।

• शीर्ष 15 पोर्टों में अगस्त, 2015 के दौरान एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा दिल्ली एयरपोर्ट (37.95 प्रतिशत) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः मुंबई एयरपोर्ट (16.90%), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (8.73%), चेन्नई एयरपोर्ट (7.50%), बेंगलुरू एयरपोर्ट (6.19%), कोलकाता एयरपोर्ट (3.64%), हैदराबाद एयरपोर्ट (2.98%), कोच्चि एयरपोर्ट (2.79%), अहमदाबाद एयरपोर्ट (1.86%), गेडे रेल (1.77%), गोवा एयरपोर्ट(1.75%), अमृतसर एयरपोर्ट (1.53%), तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (1.38%), अटारी बाघा लैंड चेक पोस्ट (1.11%) और तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट (1.07%) का रहा। अक्‍टूबर, 2015 के दौरान कुल एफटीए में इन 15 पोर्टों का हिस्सा 93.15 प्रतिशत का रहा।

रुपए व डॉलर के लिहाज से भारत में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई)

• अक्‍टूबर, 2015 के दौरान एफईई 9,611 करोड़ रुपए की रही, जबकि यह अक्‍टूबर 2014 में 10,041 करोड़ रुपए और अक्‍टूबर 2013 में 8,645 करोड़ रुपए थी।

• अक्‍टूबर, 2015 के दौरान रुपए के लिहाज से एफईई में कमी अक्‍टूबर 2014 और 2013 की धनात्‍मक वृद्धि 16.1 प्रतिशत के मुकाबले 4.3 प्रतिशत की रही।

• जनवरी- अक्‍टूबर, 2015 के दौरान रुपए के लिहाज से पर्यटन से प्राप्त एफईई 1,01,348 करोड़ रुपए की रही, जो जनवरी- अक्‍टूबर, 2013 के मुकाबले जनवरी-अक्‍टूबर 2014 के दौरान 98,901 करोड़ रुपये के लिहाज से 16.3 प्रतिशत की तुलना में 2.5 प्रतिशत अधिक है। 

• अक्‍टूबर, 2015 के दौरान डॉलर के लिहाज से एफईई अक्‍टूबर 2014 में 1.636 अरब अमेरिकी डॉलर और अक्‍टूबर 2013 में 1.404 अरब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1.477 अरब अमेरिकी डॉलर रही। 

• अक्‍टूबर, 2015 के दौरान डॉलर के लिहाज से एफईई में अक्‍टूबर 2013 के संदर्भ में अक्‍टूबर 2014 की 16.5 प्रतिशत धनात्‍मक वृद्धि की तुलना में इस दौरान 9.7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।

• जनवरी-अक्‍टूबर, 2015 के दौरान डॉलर के लिहाज से पर्यटन से प्राप्‍त एफईई में जनवरी-अक्‍टूबर 2013 के संदर्भ में जनवरी-अक्‍टूबर 2014 के दौरान प्राप्‍त 16.314 अरब अमेरिकी डॉलर पर 10.2 प्रतिशत की धनात्‍मक वृद्धि की तुलना में इस दौरान 15.930 अरब अमेरिकी डॉलर पर 2.4 प्रतिशत ऋणात्‍मक वृद्धि दर्ज की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं