बैंक ऑफ बड़ौदा: सितंबर तिमाही का मुनाफा 89% लुढ़का

सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा पर बढ़ते खराब कर्ज (एनपीए) की जबर्दस्त मार पड़ी है। बैंक ने इस साल की सितंबर तिमाही के मुनाफे में सालाना आधार पर 89% की गिरावट की जानकारी दी है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर तिमाही में 11.04 अरब रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था जो कि इस साल सितंबर तिमाही में घटकर 1.24 अरब रुपए हो गया।

बैंक का ग्रॉस एनपीए इस साल सितंबर तिमाही में पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले 3.32% से बढ़कर  5.56% हो गया, जबकि इसकी पिछली तिमाही यानी इस साल की जून तिमाही में ये 4.13% था।

((जेके पेपर: सितंबर तिमाही में मुनाफे में पहुंची 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/blog-post_54.html

कोई टिप्पणी नहीं