बढ़ता रहे देश, 'सोने पे सुहागा' होगा आपका निवेश: भाग-1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले सोने से जुड़ी तीन निवेश योजना- स्वर्ण मौद्रीकरण योजना (Gold Monetisation Scheme), सार्वभौम गोल्ड बांड योजना ( सॉवरेन गोल्ड बांड) और भारतीय स्वर्ण सिक्का (India Gold Coin) लांच की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने इन योजनाओं को ‘सोने पे सुहागा’ का उदाहरण बताया।

आइए जानते हैं क्या है इन स्कीम्स की खासियत और कैसे इनमें निवेश करके ना केवल आप बल्कि देश भी इसका फायदा उठाएगा। तीन स्कीम को अलग-अलग भाग में इसकी खासियत बताएंगे...पहले भाग में  स्वर्ण
मौद्रीकरण योजना (Gold Monetisation Scheme) की खासियत बता रहे हैं...

स्वर्ण मौद्रीकरण योजना (Gold Monetisation Scheme): 

अवधि               ब्याज दर (%)
1-3 साल            बैंक तय करेंगे
5-7 साल            2.25
12-15 साल         2.50

परिपक्वता से पहले (Premature) निकासी (Withdrawal):  न्यूनतम लॉक-इन-पीरियड
के बाद लेकिन जुर्माने के साथ

निवेश सीमा: कम से कम 30 ग्राम जूलरी, सिक्के या छड़ (Bars), लेकिन
अधिकतम की कोई सीमा नहीं

कैसे शुरुआत करें:
1-सबसे पहले जूलरी, छड़ या सिक्के के साथ BIS से मान्यता प्राप्त कलेक्शन और
शुद्धता जांच केंद्र पर जाएं
2-KYC (नो योर कस्टमर-अपने ग्राहक को जानें) शर्तों का पालन करें
3- बैंक इसके बदले खरे सोने के बराबर डिपॉजिट सर्टिफिकेट जारी करेगा

((गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम्स की खास बातें
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_10.html

((प्रधानमंत्री ने सोने से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत की 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/blog-post_5.html

((भारतीय स्वर्ण सिक्के राष्ट्रीय गौरव: प्रधानमंत्री 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/pm.html

((गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम के लिए RBI ने जारी किए दिशा-निर्देश
((http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/rbi_23.html

कोई टिप्पणी नहीं