पंजाब नेशनल बैंक: सितंबर तिमाही का मुनाफा 8% बढ़ा

पंजाब नेशनल बैंक ने इस साल की सितंबर तिमाही में 621.03 करोड़ रुपए के स्टैंडअलोन मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 8% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 575.34 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

बैंक ने इस साल सितंबर तिमाही में ब्याज से 12,345 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 11,462 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

इस दौरान बैंक की प्रोविजनिंग 1,768 करोड़ से बढ़कर 1,882 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। PNB की कुल आमदनी की बात करें, तो इस साल सितंबर तिमाही में ये पिछले साल की सितंबर तिमाही के 13,020.46 करोड़ रुपए के मुकाबले 13,701.93 करोड़ रुपए हो गई।

((बैंक ऑफ बड़ौदा: सितंबर तिमाही का मुनाफा 89% लुढ़का
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/89_6.html

कोई टिप्पणी नहीं