स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: सितंबर तिमाही का मुनाफा 25% बढ़ा, एनपीए घटा

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस साल की सितंबर तिमाही में 3,879 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 25% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 3100 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 7% बढ़कर 13,275 करोड़ से 14,253 करोड़ रुपए, जबकि अन्य आमदनी 36% बढ़कर 4,750 करोड़ रुपए से 6,197 करोड़ रुपए हो गई।

बैंक के असेट क्वालिटी में इस साल की सितंबर तिमाही में सालाना और तिमाही आधार पर सुधार देखने को मिला है।

बैंक का ग्रॉस एनपीए इस साल की सितंबर तिमाही में 4.15% था, जबकि इस साल की जून तिमाही में 4.29% था और पिछले साल की सितंबर तिमाही में 4.89% था।

खराब कर्ज के लिए बैंक ने इस साल की सितंबर तिमाही में 3,842 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया था जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 7% कम है। हालांकि इस साल की जून तिमाही में बैंक ने 3,359 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया था।

प्रोविजनिंग के बाद बैंक का नेट एनपीए इस साल सितंबर में कुल कर्ज का 2.14% रहा, जो कि इस साल की जून तिमाही में 2.24% और पिछले साल की सितंबर तिमाही में 2.73% था।

((पंजाब नेशनल बैंक: सितंबर तिमाही का मुनाफा 8% बढ़ा
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/8.html

कोई टिप्पणी नहीं