राजेश एक्सपोर्ट्स: सितंबर तिमाही का मुनाफा 75% बढ़ा

जूलरी एक्सपोर्टर और रिटेलर राजेश एक्सपोर्ट्स ने इस साल की सितंबर तिमाही में  279.83 करोड़ रुपए के शुद्ध मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 75.15 % अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 159.76 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह बिक्री में आई तेजी है।

इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री चार गुना बढ़ी, जो कि 10,959.42 करोड़ से 44,319.65 करोड़ रुपए हो गई।

((गायत्री प्रोजेक्ट्स: सितंबर तिमाही का मुनाफा करीब छह गुना बढ़ा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/blog-post_52.html

कोई टिप्पणी नहीं