जापान में मंदी की वापसी, सितंबर तिमाही की जीडीपी ग्रोथ घटकर 0.8%

वैश्विक इकोनॉमी में सुधार की उम्मीदों को झटका लगा है। दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी जापान में फिर से मंदी की वापसी हो गई है। जापानी सरकार पर कमजोर इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए स्टिमूलस पैकेज लाने का दबाव बढ़ गया है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल की सितंबर तिमाही में जापान ने सालाना आधार पर (-)0.8% की दर से विकास हासिल किया है, जबकि अनुमान जीडीपी ग्रोथ (-)0.2%  की थी। इससे पहले पिछली तिमाही यानी इस साल की अप्रैल-जून तिमाही में जापान की विकास दर में 0.7% की कमी आई थी।

इस तरह से जापान में टेक्निकल तौर पर फिर से मंदी की वापसी हुई है। लगातार दो तिमाहियों की  विकास दर में आई कमी टेक्निकल तौर पर मंदी मानी जाती है।

हालांकि, प्राइवेट कंजम्शन, जो कि इकोनॉमी में 60 % हिस्सेदारी निभाती है, ने 0.5% की दर से विकास किया, जो कि अनुमान के मुताबिक है। अनुमान 0.5% विकास करने का था।

-चीन:इस साल की सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ 6.9% (YoY), अनुमान 6.8% था, जून तिमाही में 7% थी

-अमेरिका: सितंबर तिमाही में 1.5% (Y-o-Y) GDP ग्रोथ,उम्मीद से कम,1.7% का अनुमान, जून तिमाही की GDP ग्रोथ 3.9% (Y-o-Y) थी

कोई टिप्पणी नहीं