TVS मोटर:सितंबर में बिक्री में गिरावट, एक्सपोर्ट बढ़ा

TVS मोटर ने सितंबर की बिक्री में सालाना आधार पर मामूली गिरावट की जानकारी दी है। इसके लिए बहुत हद तक ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल भी जिम्मेदार है जिससे कंपनी को गाड़ियों की डिलिवरी के लिए ट्रक नहीं मिले।

कंपनी ने इस साल सितंबर में 232,775 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल सितंबर में ये आंकड़ा 236,751 यूनिट्स था। कंपनी के मुताबिक, ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल की वजह से 20 हजार गाड़ियों की डिलिवरी के लिए ट्रक नहीं मिले।

पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल सितंबर मेम टूव्हीलर की बिक्री 227,589 यूनिट्स के मुकाबले 221,002 यूनिट्स रही। इस दौरान घरेलू बिक्री 203,755 यूनिट्स के मुकाबले 190,094 यूनिट्स रही।

इस दौरान स्कूटर की बिक्री 14% बढ़कर 65,993 यूनिट्स से 75,369 यूनिट्स हो गई। वहीं मोटरसाइकिल की बिक्री 91,627 यूनिट्स के मुकाबले 90,378 यूनिट्स रही।

पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल सितंबर में कंपनी का एक्सपोर्ट 33% की बढ़ोतरी के साथ 31,229 यूनिट्स से 41,435 यूनिट्स पहुंच गया।

((मारुति सुजुकी: सितंबर बिक्री बढ़ी, लेकिन एक्सपोर्ट गिरा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/blog-post.html

((अशोक लेलैंड: सितंबर में 61% बिक्री बढ़ी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/61.html

((M&M: सितंबर में बिक्री घटी, एक्सपोर्ट बढ़ा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/m.html

कोई टिप्पणी नहीं