हीरो मोटोकॉर्प: सितंबर की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी

टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल सितंबर में सालाना आधार पर बिक्री में मामूली बढ़ोतरी की जानकारी दी है। कंपनी की बिक्री इस दौरान 0.44% बढ़त के साथ 604,052 यूनिट्स से 606,744 यूनिट्स पर पहुंच गई।

कंपनी के मुताबिक, सुस्त माहौल में भी मासिक बिक्री में 6 लाख का आंकड़ा पार करना कम बड़ी बात नहीं है। इससे पहले कंपनी तीन बार पहले भी सितंबर 2014 (604,052 यूनिट्स), मई 2014 (602,481 यूनिट्स) और अक्टूबर 2013 (625,420 यूनिट्स ) में 6 लाख की मासिक बिक्री का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है।

कंपनी की हिस्सेदारी घरेलू मोटरसाइकिल मार्केट में 52% और 125 cc सेगमेंट में 50% पहुंच गई है।

((TVS मोटर:सितंबर में बिक्री में गिरावट, एक्सपोर्ट बढ़ा
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/tvs.html

((मारुति सुजुकी: सितंबर बिक्री बढ़ी, लेकिन एक्सपोर्ट गिरा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/blog-post.html

((अशोक लेलैंड: सितंबर में 61% बिक्री बढ़ी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/61.html

((M&M: सितंबर में बिक्री घटी, एक्सपोर्ट बढ़ा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/m.html

कोई टिप्पणी नहीं