गुरुवार को डाओ जोंस में भारी तेजी, फेड मिनट्स में ग्लोबल ग्रोथ पर चिंता

फेड मिनट्स में ग्लोबल ग्रोथ में चिंता के बीच गुरुवार को अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी रही। अमेरिका का डाओ जोंस इस साल अगस्त के बाद पहली बार 17 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर बंद हुआ।

डाओ जोंस 138 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि S&P 500 ने 18 अंकों की और नैस्डेक ने 20 अंकों की तेजी दर्ज की। उधर, यूरोपीय शेयर बाजार करीब 0.6% तक मजबूत रहे।

फेड मिनट्स में कहा है कि ग्लोबल ग्रोथ में धीमेपन पर चिंता जताई गई है और कहा गया है कि अमेरिका में महंगाई दर और ग्लोबल ग्रोथ में धीमेपन के असर पर उसकी नजर है। फेडरल रिजर्व ने पिछले महीने की 16,17 तारीख को हुई बैठक में ब्याज दर स्थिर रखा। फेड मिनट्स के बाद जानकारों का मानना है कि फेड अब शायद ही इस साल ब्याज दर बढ़ाने का फैसला ले।

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)-


एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)


((बुधवार को डाओ जोंस 100 अंक से ज्यादा उछला, फेड मिनट्स पर नजर
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/100.html

((अमेरिका ने ब्याज दर स्थिर क्यों रखा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_18.html

((अगर अमेरिका में ब्याज बढ़ा तो भारत पर क्या होगा असर 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_9.html

कोई टिप्पणी नहीं