मारुति सुजुकी: सितंबर बिक्री बढ़ी, लेकिन एक्सपोर्ट गिरा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सालाना आधार पर सितंबर में बिक्री बढ़ी है, लेकिन एक्सपोर्ट के मोर्चे पर उसे निराशा हाथ लगी है।

कंपनी की बिक्री सितंबर में 3.7% बढ़कर 1,09,742 यूनिट्स से 1,13,759 यूनिट्स हो गई। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 6.8% बढ़कर 99,290 यूनिट्स से 1,06,083 यूनिट्स पहुंच गई।

कंपनी ने इस साल सितंबर में 35,570 यूनिट्स ऑल्टो, वैगन आर समेत मिनी सेगमेंट कार की बिक्री की, जबकि पिछले सितंबर में इस सेगमेंट में 35,547 यूनिट्स कार की बिक्री की थी।

इस दौरान स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कार की बिक्री 3.5% बढ़कर 43,304 यूनिट्स से 44,826 यूनिट्स हो गई। इस दौरान मारुति का एक्सपोर्ट 26.6% गिरकर 10,452 यूनिट्स से 7,676 यूनिट्स
हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं