मंदी से निपटने के लिए PM का मंत्र; जोखिम लें और निवेश बढ़ाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अपने आवास 7 आरसीआर पर ग्लोबल आर्थिक संकट और उससे निपटने के उपायों पर बैठक की। बैठक में मुकेश अंबानी गौतम अडानी समेत देश के कई दिग्गज उद्योगपति, टॉप बैंकर्स, आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे। इस दौरान चीन के आर्थिक संकट को भारत के लिए किस तरह मौके के रूप में बदला जाए, इस बारे में भी चर्चा हुई।

औद्योगिक संगठन एसोचैम ने ग्लोबल झटका से बचने के लिए मोदी सरकार से आर्थिक सुधारों को तेजी से लागू करने और चीन के प्रोडक्ट पर नई एंटीडंपिंग ड्यूटी लगाने की मांग की।

इस मौके पर एसोचैम ने रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन से मुलाकात की और अगले
साल मार्च तक ब्याज दरों में 1.25 % तक की कटौती की मांग की ताकि ग्रोथ और निवेश को रिवाइव किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं