शेयर बाजार पर म्युचुअल फंड का दमदार भरोसा कायम

घरेलू म्युचुअल फंड का केंद्र में मोदी सरकार के सत्ता से संभालने से लेकर इस साल अगस्त तक लगातार 16 महीनों से शेयर बाजार पर  भरोसा बना हुआ है। इस दौरान शेयर बाजार ने कुछ महीनों में निगेटिव रिटर्न भी दिया और विदेशी संस्थापक निवेशक भी बिकवाली करते देखे गए, लेकिन घरेलू म्युचुअल फंड नेट बायर्स बने रहे। 

घरेलू म्युअल फंड इस साल अब तक शेयर बाजार में 43,130 करोड़ रुपए की खरीदारी कर चुके हैं। मार्केट रेगुलेटर के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू म्युचुअल फंड ने इस साल अगस्त में 10,017 करोड़ रुपए निवेश किया है जो कि शेयर बाजार में अब तक निवेश किया गया दूसरा सबसे अधिक फंड है। म्युचुअल फंड द्वारा इससे ज्यादा फंड इसी साल जून में निवेश किया गया था 10,320 करोड़ रुपए। 

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल मई से इस साल अगस्त तक लगातार 16 महीने तक घरेलू म्युचुअल फंड ने शेयर बाजार में 81,269 करोड़ रुपए का नेट इन्वेस्टमेंट किया है। 

((म्युचुअल फंड: क्यों है निवेश का सबसे बेहतर जरिया: भाग-1



((म्युचुअल फंड: क्यों है निवेश का सबसे बेहतर जरिया: भाग-2



म्युचुअल फंड नेट इनफ्लो
सेंसेक्स रिटर्न
महीना
रुपए (करोड़)
(%)
मई-14
106
8.03
जून-14
3,251
4.94
जुलाई-14
5,081
1.89
अगस्त-14
6,958
2.87
सितंबर-14
4,342
-0.03
अक्टूबर-14
5,940
4.64
नवंबर-14
1,677
2.97
दिसंबर-14
6,229
-4.16
जनवरी-15
879
6.12
फरवरी-15
4,309
0.61
मार्च-15
3,940
-4.78
अप्रैल-15
9,244
-3.38
मई-15
4,177
3.03
जून-15
10,320
-0.17
जुलाई-15
4,800
1.20
अगस्त-15
10,017
-6.51

स्रोत: सेबी, बीएसई




कोई टिप्पणी नहीं