मारुति सुजुकी की बिक्री अगस्त में 6.4% बढ़ी, एक्सपोर्ट घटा

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने इस अगस्त में पिछले साल अगस्त के मुकाबले 6.4% ज्यादा गाड़ियां बेची। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि पिछले साल अगस्त में उसने कुल 1,10,776 यूनिट बेची थी जबकि इस साल अगस्त में ये आंकड़ा बढ़कर 1,17,864 यूनिट हो गया। इस दौरान घरेलू बिक्री 8.6% की बढ़त के साथ 1,06,781 यूनिट पर पहुंच गई।

मिनी सेगमेंट कार मसलन, आल्टो, वैगन आर(WagonR) की बिक्री इस दौरान 8.6%  बढ़कर 34,686 यूनिट से 37,665 यूनिट हो गई। हालांकि, कॉम्पैक्ट सेगमेंट कारों मसलन, स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर की बिक्री पिछले अगस्त के मुकाबले इस अगस्त में 11.3% कम होकर 46,759 यूनिट्स से 41,461 यूनिट्स हो गई।

कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर टूर की बिक्री में इस दौरान जोरदार दोगुना से ज्यादा की बिक्री हुई। पिछले साल अगस्त में मारुति ने 1,328 डिजायर टूर की बिक्री की थी जो कि इस साल अगस्त में बढ़कर 3,172 यूनिट हो गई।

इस दौरान कंपनी का एक्सपोर्ट 11.1% गिरकर 12,472 यूनिट से 11,083 यूनिट हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं