सोने का इंपोर्ट बिल 47% बढ़ा

सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमत में गिरावट, घरेलू गोल्ड रिफाइनरी की क्षमता में बढ़ोतरी की वजह से इस कैलेंडर साल के शुरुआती 8 महीने में सोने का इंपोर्ट बिल 47% बढ़ा है।

पिछले कैलेंडर साल में 31.2 अरब डॉलर का सोना इंपोर्ट हुआ था। इस कैलेंडर साल के शुरुआती 8 महीने में 23.98 अरब डॉलर का सोना इंपोर्ट हुआ है और जानकारों का मानना है कि इस साल के बचे 4 महीने में 300 टन या 13.13.5 अरब डॉलर का सोना और इंपोर्ट किया जा सकता है। हालांकि सितंबर में पितृपक्ष की वजह से सोने का इंपोर्ट कुछ कम रहने की संभावना है। इस साल अगस्त में गोल्ड इंपोर्ट में जोरदार बढ़ोतरी के साथ 4.97 अरब डॉलर रहने से माना जा रहा है कि सोने का इंपोर्ट बिल 3 साल के उच्चतम स्तर पर जा सकता है।

पिछले साल सोने की कीमत $1250-$1300 प्रति औंस थी जो कि इस साल कम होकर $1100 के करीब कारोबार में है।

((सोने का बढ़ा इंपोर्ट, इकोनॉमी के लिए टेंशन!
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_16.html

अगस्त में सोने का इंपोर्ट बढ़ा

कोई टिप्पणी नहीं