खरीफ फसलों की बुआई 2% बढ़ी, बारिश सामान्य से 13% कम

देशभर में मॉनसून में सामान्य से कम बारिश के बावजूद इस साल 4 सितंबर तक पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले खरीफ फसलों की बुआई 2% बढ़ी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त में सामान्य से करीब 22% कम जबकि पहली जून से अब तक सामान्य से 87% ही यानी 13% कम बारिश हुई है। विभाग का कहना है कि भारत को लगातार दूसरे साल सूखा छोड़कर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब वापस जाने लगा है। पिछले साल सामान्य से 12% कम बारिश हुई थी जबकि इस साल मॉनसून सामान्य से 10 % से ज्यादा कम रहने की आशंका जताई गई थी।

कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 4 सितंबर तक 998.67  लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है जबकि पिछले साल की इसी अवधि तक 979.40 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी। इस दौरान धान, दलहन,मोटे अनाज, तिलहन,गन्ने की बुआई में बढ़ोतरी हुई है जबकि कपास का रकबा घटा है।

कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, धान की बुआई/रोपण 361.46 लाख हेक्‍टेयर में, दलहन की बुआई 108.37 लाख हेक्‍टेयर में,मोटे अनाजों की बुआई 179.48 लाख हेक्‍टेयर में, तिलहन की बुआई 178.55 लाख हेक्‍टेयर में और कपास की बुआई 114.17 लाख  हेक्‍टेयर में हुई है।

अब तक हुई बुआई की डीटेल्स :

((28 अगस्त तक खरीफ फसलों की बुआई की स्थिति :
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/blog-post_53.html

((अगस्त में सामान्य से 22% कम बारिश, सूखे की आशंका बढ़ी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/22.html

(( 21 अगस्त तक खरीफ फसलों की बुआई की स्थिति : 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/1_22.html

कोई टिप्पणी नहीं