आदित्य बिड़ला नुवो ने इस साल की जून तिमाही में 397 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया, जो कि पिेछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 50% ज्यादा है। पिछले साल की इसी तिमाही को कंपनी ने 264 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा कमाया था।
इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू 10% बढ़कर 6,820 करोड़ रुपए, जबकि Ebitda (अर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट, टैक्सेस, डिप्रिसिएशन एंड अमोर्टाइजेशन) 31% सुधरकर 1,671 करोड़ रुपए हो गया।
इस साल कंपनी ने 300 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई है।
इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू 10% बढ़कर 6,820 करोड़ रुपए, जबकि Ebitda (अर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट, टैक्सेस, डिप्रिसिएशन एंड अमोर्टाइजेशन) 31% सुधरकर 1,671 करोड़ रुपए हो गया।
इस साल कंपनी ने 300 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई है।
कोई टिप्पणी नहीं