बुधवार, 12 अगस्त 2015

आदित्य बिड़ला नुवो: Q1 का मुनाफा बढ़ा, 300 करोड़ रुपए की निवेश योजना

आदित्य बिड़ला नुवो ने इस साल की जून तिमाही में 397 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया, जो कि पिेछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 50% ज्यादा है। पिछले साल की इसी तिमाही को कंपनी ने 264 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा कमाया था।

इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू 10% बढ़कर 6,820 करोड़ रुपए, जबकि Ebitda (अर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट, टैक्सेस, डिप्रिसिएशन एंड अमोर्टाइजेशन) 31% सुधरकर 1,671 करोड़ रुपए हो गया।

इस साल कंपनी ने 300 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें