अमारा राजा बैटरी: जून तिमाही में मुनाफा, बिक्री बढ़ी

अमारा राजा बैटरी ने सालाना आधार पर इस साल की जून तिमाही में मुनाफा और बिक्री में बढ़ोतरी की जानकारी दी है।

पिछले साल जून तिमाही में कंपनी ने 105.96 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था जो कि इस साल जून तिमाही में बढ़कर 122  करोड़ रुपए हो गया।

उधर, कंपनी की बिक्री भी इस दौरान 1,034.91 करोड़ रुपए से 1,150.59 करोड़  रुपए हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं