अधिक महंगाई का दबाव बना हुआ है: रिजर्व बैंक

कृषि मंत्रालय के मुताबिक 21 अगस्त की अवधि तक खरीफ फसलों की बुआई पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 1% अधिक रही, जबकि मौसम विभाग का मानना है कि इस दौरान मॉनसून औसत से करीब 10%
कम रहा। खरीफ फसलों की बुआई और मौसम विभाग के इन बातों के बीच रिजर्व बैंक को लगता है कि अधिक महंगाई का दबाव अब भी बना हुआ है।

(21 अगस्त तक खरीफ फसलों की बुआई का अपडेट, जानें 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/1_22.html))

रिजर्व बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट 2014-15 (जुलाई-जून) में कहा है कि खरीफ फसलों की बुआई पिछले साल की बुआई के मुकाबले अधिक हुई है और जिस प्रकार से बुआई की प्रगति हो रही है उससे इस साल खरीफ की बेहतर उपज की उम्मीद की जा सकती है। बावजूद इसके आपूर्ति की कमी का जोखिम और मौसम के शेष भाग के बारे में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए कोई पूर्वानुमान ने दे पाने के कारण महंगाई का दबाव भी बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं