PNB: एनपीए के मोर्चे पर मामूली राहत, मुनाफा गिरा

सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने इस साल की पहली तिमाही में  721 करोड़ रुपए मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 48% कम है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक ने 1,405 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक को एनपीए के मोर्चे पर मामूली राहत मिलती दिख रही है। इस साल जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 6.47% रहा, जो कि मार्च तिमाही में 6.55% था। हालांकि पिछले साल की जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 5.48% था।

बात अगर बैंक के नेट एनपीए की करें, तो इस साल जून तिमाही में बैंक का नेट एनपीए 4.05% रहा, जो कि मार्च तिमाही में 4.06% था। हालांकि पिछले साल की जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 3.02% था।

कोई टिप्पणी नहीं