HDFC: Q1 में मुनाफा 1.21%, लोन बुक 13.6% बढ़ा

देश की हाउसिंग लोन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (HDFC) ने सालाना आधार पर इस साल की जून तिमाही में मुनाफे में 1.21% और लोन बुक में 13.6% बढ़ोतरी की जानकारी दी है।

कंपनी ने इस साल जून तिमाही में 1,360.98 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 1,344.66 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

इस दौरान कंपनी का लोन बुक 13.6% बढ़कर 2,03,384 करोड़ रुपए से 2,31,224 करोड़ रुपए हो गया।

जून तिमाही में कंपनी की एसेट क्वालिटी में बहुत ही मामूली सुधार देखा गया है। पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का ग्रॉस एनपीए कुल लोन पोर्टपोलियो का 0.70% था जबकि इस साल जून तिमाही में ये कम होकर 0.69% रहा।

कोई टिप्पणी नहीं