ICICI बैंक: Q1 में उम्मीद से बेहतर नतीजे, एनपीए मोर्चे पर राहत

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने इस साल की जून तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे की घोषणा की है। बैंक को इस दौरान एनपीए मोर्चे पर भी राहत मिली है। बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर  3.78% से घटकर 3.68% पर आ गया।

बैंक ने सालाना आधार पर जून तिमाही में अपने प्रॉफिट में 12% की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस साल जून तिमाही में बैंक ने 2,976 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक ने 2,655 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। रायटर्स के जानकारों को इस तिमाही में 2,920 करोड़ रुपए के मुनाफे की उम्मीद थी।

कोई टिप्पणी नहीं