टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने इस साल की जून तिमाही में अपने मुनाफे में करीब 15% गिरावट की जानकारी दी है। कंपनी ने इसका कारण जूलरी की बिक्री में आई बताया है।
इस साल की जून तिमाही में टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने 151.06 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 14.79% कम है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 177.27 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 5.85% कम होकर 2,853.66 करोड़ से 2,686.71 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
बात अगर इस दौरान की जूलरी बिक्री की करें, तो ये 10.9 % कम होकर 2,072.03 करोड़ रुपए की रही।
इस साल की जून तिमाही में टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने 151.06 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 14.79% कम है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 177.27 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 5.85% कम होकर 2,853.66 करोड़ से 2,686.71 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
बात अगर इस दौरान की जूलरी बिक्री की करें, तो ये 10.9 % कम होकर 2,072.03 करोड़ रुपए की रही।
कोई टिप्पणी नहीं