HUL को 1,059 करोड़ रुपए का मुनाफा

फेयर एंड लवली, लिप्टन, पेप्सोडेंट, सर्फ एक्सेल, रिन, लक्स, पॉण्डस, नॉर जैसे प्रोडेक्ट बनाने वाली दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 4% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है।

कंपनी को जून तिमाही में 1,059.14 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है जो कि मार्च तिमाही में 1,018.08 करोड़ रुपए था।

वहीं, इस दौरान कंपनी की बिक्री में करीब साढ़े पांच परसेंट का उछाल देखने को मिला है। जून तिमाही में कंपनी ने 7,973.37 करोड़ रुपए का सामान बेचा जबकि मार्च तिमाही में ये आंकड़ा 7,555 करोड़ रुपए था।

कंपनी के चेयरमैन हरीश मानवणी का मानना है कि आने वाले दिनों में ग्रामीण मांग बढ़ने और चुनिंदा कमोडिटी की कीमतों में कमी आने से कंपनी की वॉल्युम ग्रोथ जारी रहने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं