किसी भी बैठक में बढ सकता है ब्याज दर-जैनेट येलेन

फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जैनेट येलेन ने कहा है कि किसी भी बैठक में ब्याज दर बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है, अगर इकोनॉमी में उम्मीद के मुताबिक सुधार हो।

उधर, ग्रीस की संसद ने बेलआउट पैकेज के पक्ष में वोट दिया है। ग्लोबल बाजार की नजर ग्रीस की संसद पर है।

चीन ने अप्रैल-जून तिमाही में 7% की दर से विकास किया है, जो कि उम्मीद से बेहतर है। जानकार 7% से नीचे विकास दर रहने की उम्मीद कर रहे थे। मूडी ने 6.8% रहने का अनुमान  लगाया था। साथ ही जून में चीन का औद्योगिक उत्पादन विकास दर 6.8% रहा, जो कि अनुमान से बेहतर है। हालांकि, कुछ जानकारों को चीन के इस आंकड़ा पर भरोसा नहीं हो रहा है।

सोमवार को करीब 17 घंटे की मैराथन बैठक के बाद यूरोजोन के  नेता सर्वसम्मत से ग्रीस को 92.5 अरब डॉलर का तीसरा बेलआउट पैकेज देने को तैयार हो गए। ग्रीस को ये पैसे तीन साल में मिलेंगे। लेकिन, इसके लिए ग्रीस को अपने यहां आर्थिक सुधार करने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं