आज CPI, IIP नंबर पर बाजार की नजर

आज बाजार की नजर अप्रैल की CPI महंगाई दर और मार्च के IIP नंबर पर है। जानकार इन आंकड़ों को मिले-जुले रहने की उम्मीद जता रहे हैं। रायटर्स के मुताबिक,अप्रैल में CPI महंगाई दर मार्च के मुकाबले कम होकर चार महीने के निचले स्तर पर 4.9% रह सकती है। मार्च में ये 5.2% दर्ज की गई थी।
लेकिन, मार्च के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की ग्रोथ में फरवरी के मुकाबले कमी आने की संभावना जताई जा रही है। रायटर्स के मुताबिक, मार्च में ये कम होकर 2.8 % रह सकती है जबकि फरवरी में ये तीन महीने के उच्चतम स्तर 5% पर पहुंच गई थी।
आज के आंकड़ों पर इसलिए भी खास नजर है कि मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में प्रवेश कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में भारी कमी से मोदी सरकार को काफी राहत मिली।मोदी सरकार के पहले साल के कार्यकाल में एशिया की तीसरी इकोनॉमी में सुधार तो हुआ है लेकिन धीमापन अभी पूरी तरह से दूर नहीं हुई है। हालांकि जानकार को इकोनॉमी में तेजी का पूरा भरोसा है।

आपके लिए CPI, IIP के मायने:
क्या है CPI
CPI (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक)
-CPI: Consumer Price Index
-वस्तुओं और सेवाओं के निश्चित बास्केट की  कीमत में बदलाव का
संकेत देने वाला इंडेक्स
-बास्केट में हाउसिंग, इलेक्ट्रिसिटी, फूड, परिवहन आदि शामिल
-हर महीने जारी होता है
-कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स भी कहलाता है
-छोटी अवधि में जब CPI ज्यादा बढ़ता
है, तब इसे पीरियड ऑफ इन्फ्लेशन
कहते हैं
-छोटी अवधि में जब CPI ज्यादा घटता
है, तब इसे पीरियड ऑफ डिफ्लेशन
कहते हैं



-आपके लिए IIP के मायने:                
Index Of Industrial Production
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक
-किसी देश की इकोनॉमी में IIP का खास महत्व
-IIP से किसी देश की इकोनॉमी की इंडस्ट्रियल
प्रोडक्शन ग्रोथ की गति पता चलता है
-डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन,
इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस, सेंट्रल स्टेटिस्टिकल आर्गेनाइजेशन
और सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी समेत 15 एजेंसियों के जुटाए
आंकड़ों से IIP अनुमान तैयार किए जाते हैं
-हर महीने IIP नंबर जारी किया जाता है
-IIP में शामिल मुख्य इंडस्ट्रीज- मैन्यूफैक्चरिंग, माइनिंग, इलैक्ट्रिसिटी
-IIP हमें बताता है कि एक निश्चित समय में इनका उत्पादन कैसा रहा
-IIP में मैन्यूफैक्चरिंग की हिस्सेदारी सबसे अधिक करीब 75.53%
-माइनिंग की हिस्सेदारी 14.16% और इलेक्ट्रिसिटी की हिस्सेदारी 10.32% है।

कोई टिप्पणी नहीं