इंफोसिस के नतीजे से शेयरहोल्डर को क्या मिला

इंफोसिस ने मार्च तिमाही में निराशाजनक नतीजे पेश किए।  कंपनी की गाइडेंस भी नैस्कॉम की उम्मीद से कम है। हालांकि कंपनी ने एक पर एक बोनस शेयर की घोषणा कर शेयरहोल्डर को खुश कर दिया है। क्रॉस करेंसी ने दूसरी आईटी कंपनियों की तरह इंफोसिस के प्रदर्शन पर भी असर डाला है।
इंफोसिस के मार्च नतीजे की खास बातें: 
-मुनाफा 4.7% घटकर 3,250 करोड़ से 3,097 करोड़ रुपए (QoQ)
-आय 2.8 % घटकर 13796 करोड़ से 13,411 करोड़ रुपए (QoQ)
-डॉलर आय 221.8 करोड़ डॉलर से घटकर 215.9 करोड़ डॉलर (QoQ)
-EBIT 3689 करोड़ रुपए से घटकर 3449 करोड़ रुपए (QoQ)
-1:1 के अनुपात में बोनस शेयर का एलान
-मोबाइल, डीजिटल, कॉमर्स सॉल्युशंस वाली अमेरिकी कंपनी कालीदस को खरीदा
-गाइडेंस:  फाइनेंशियल वर्ष 2015-16 के लिए रुपए से होने वाली आय
 में 10-12 % और डॉलर आय में 6.2-8.2% की ग्रोथ का अनुमान
-नैस्कॉम की फाइनेंशियल वर्ष 2015-16 के लिए तय की गई गाइडेंस 12-14% ग्रोथ
-कंपनी का लक्ष्य:
1-फाइनेंशियल वर्ष 2017 तक  देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी बनना
2-इनवोशन पर फोकस
3-2020 तक $20 अरब आय वाली कंपनी बनना

विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें-
http://www.bseindia.com/corporates/Results.aspx?Code=500209&Company=INFOSYS%20LTD.&qtr=85.50&RType=

कोई टिप्पणी नहीं