बैलेंस्ड म्युचुअल फंड्स का दमदार प्रदर्शन

अगर पिछले फाइनेंशियल वर्ष में आपने बैलेंस्ड म्युचुअल फंड्स के मुकाबले मंथली इनकम प्लान्स (MIPs) और डेट में पैसा लगाया था तो समझिए बहुत शानदार रिटर्न का मौका आपने गंवा दिया।  Crisil-AMFI बैलेंस्ड फंड्स परफॉर्मेंस इंडेक्स के मुताबिक, बैलेंस्ड फंड ने दोनों निवेश इंस्ट्रूमेंट के मुकाबले ज्यादा रिटर्न दिया।

बैलेंस्ड फंड्स में करीब 65% रकम इक्विटी में निवेश की जाती है जबकि बाकी रकम डेट और कैश इंस्ट्रूमेंट में। जानकारों का मानना है कि ब्याज दरों में लगातार कटौती और शेयर बाजार की तेजी ने बैलेंस्ड फंड्स को काफी आकर्षक बना दिया।

2014-15 में किसने कितना रिटर्न दिया: 
बैलेंस्ड फंड्स:  37.17%
Monthly Income Plans(MIPs):20.92%
डेट: 12.47%

कोई टिप्पणी नहीं