Results for "WJAI"
वेब पत्रकारों का हक मिलकर रहेगा, WJAI ने तेज की लडाई
देश में एक तरफ मुख्य पत्रकारिता चाहे वो प्रिंट हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक, अपनी धार खोती जा रही है, लोगों का उनपर से भरोसा कम होता जा रहा है इसी बीच वेब पत्रकारिता की स्वीकार्यता बढ़ रही है। लेकिन, जिस रफ्तार से वेब पत्रकारिता और वेब पत्रकार अपना योगदान दे रहे हैं उस हिसाब से सरकार की तरफ से उन्हें प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारों जैसी सुविधा और मान्यता नहीं मिल रही हैवेब पत्रकारों को उनका हक दिलाने और वेब पत्रकारिता को  मान्यता दिलाने के इरादे से कुछ समय पहले ही   WJAI   यानी   web Journalists' Association Of India का बिहार के पटना में गठन किया गया। WJAI की 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई  इसमें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक के समकक्ष वेब पत्रकारों को सुविधाएं देने की माँग उठी

वेब पत्रकारों के हित में देश की पहली एसोसिएशन वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (WJAI) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दूसरी बैठक सह वेबसाइट लोकार्पण समारोह 14 अक्टूबर को पटना में जमाल रोड स्थित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन की वेबसाइट का लोकार्पण विधान पार्षद प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव सहित वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत प्रत्युष, रजनीशकांत द्वारा किया गया।
वेबसाइट लाँच समारोह को संबोधित करते हुए एम एल सी प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि उनके द्वारा वेब जर्नलिस्टों को राज्य में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समकक्ष मान्यता और सुविधा देने का सवाल सदन के सत्र में उठाया जाएगा।बेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में संरक्षक रजनीकांत पाठक ने कहा कि जिस तरह केंद्र व राज्य की सरकार टीवी मीडिया व प्रिंट मीडिया पर सरकारी कार्यक्रम के प्रचार प्रसार पर खर्च करती है उसी तरह बेब मीडिया के लिए भी बजट दे। पाठक ने कहा कि असंख्य बेब पत्रकार आज बिना सामाजिक सुरक्षा व सुविधा के काम कर रहे हैं। वेब पोर्टल के जरिए गाँव से लेकर शहर तक की ख़बर 24 घंटे मिलती रहती है। सरकार नई नीति बनाकर बेब जर्नलिज्म में लगे पत्रकारों को वो तमाम सुविधा दे जो टीवी या प्रिंट मीडिया को दे रही है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने कहा कि डब्ल्यूजेएआई के तीसरी बैठक दिल्ली में आयोजित की जाएगी और पूर्व से प्रस्तावित वेब पत्रकारों का ग्लोबल समिट शीतकालीन सत्र के बाद पटंना में आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमिताभ ओझा ने अतिथियों और वेब पत्रकारों को स्वागत करते हुए पत्रकारिता में शूचिता की बात कही।

समारोह में डब्लूजेएआई के राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने बताया कि एसोसिएशन के वेबसाइट लॉन्चिंग के बाद वेब पत्रकारों को भी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक पत्रकारों के समकक्ष मान्यता एवं सुविधा देने समेत अन्य मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी सूचना मंत्री से मिलकर सौंँपा जाएगा और वेब पत्रकारों के सम्मान और सुविधा की निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।

दूसरे सत्र में डब्ल्यूजेएआई से जुड़े सभी वेब पत्रकारों को स्वनियमन का कड़ाई से पालन का निर्णय लिया गया। संगठन ने वेब पोर्टलों के लिए भी संगठन की सदस्यता का द्वार खोलते हुए सदस्यता राशि मात्र 2.5 हजार और वार्षिक अंशदान 5 सौ रुपयज तय किया गया। बैठक में व्यापक स्तर सदस्यता चलाने का निर्णय किया गया। तय किया गया कि संगठन की सदस्यता लेने वाले पोर्टल अपने सभी पत्रकारो को संगठन की सदस्यता ग्रहण करा सकते हैं पूर्व से किसी पोर्टल के चार पत्रकारों को ही संगठन की सदस्यता दी जाती रही है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एसोसिएशन से जुड़े कई अन्य मसलों पर भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर दूसरे सत्र में जिला संयोजकों के साथ बैठक कर एसोसिएशन विस्तार की रणनीति पर भी चर्चा की गई। कई अन्य राज्य एवं जिलों के संयोजकों की जिम्मेदारी दी गई।

इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन, संरक्षक रजनीकांत पाठक, देवकुमार सिंह, मनोज कुमार चौधरी, डॉ. लाल बाबू यादव, प्रफुल्ल ओंकार झा, चंदन कुमार, रंजन श्रीवास्तव, संजय पांडेय, वीरेंद्र कुमार यादव, मनोकामना सिंह, कमल सिंह सेंगर, रामबालक राय, चंदन राज, आदित्य कुमार, अक्षय आनंद, समेत राष्ट्रीय कमिटी के सदस्यों, कई अन्य राज्यों के राज्य प्रभारी एवं बिहार के सभी जिलों के जिला संयोजक मौजूद रहे।

इस बैठक में अगले साल के शुरुआत में वर्ल्ड वेब जर्नलिस्ट सेमिनार कराने का भी फैसला लिया गया है। इसकी तैयारी शुरू भी कर दी गई है। अगर आप वेब जर्नलिस्ट हैं, और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसा हक चाहते हैं तो जरूर WJAI से जुडें। इसकी वेबसाइट है - http://www.wjai.in/

(शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant सोमवार, 21 अक्टूबर 2019
वेब पत्रकारिता के नये दौर का आग़ाज, वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) को मिली सरकारी मान्यता
वेब पत्रकारिता के नये मानदंडों की स्थापना और वेब पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए देश के पहले वेब पत्रकार संगठन वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) का शुक्रवार को सोसायटी एक्ट के तहत निबंधन हो गया जिसका निबंधन संख्या S000108/2019-20 है।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन, सचिव निखिल केडी वर्मा और संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संगठन के निबंधन की ही प्रतीक्षा की जा रही थी अब इसके बाद पूरे देश भर में संगठन की शाखाएँ गठित कर वेब पत्रकारिता के एक नये दौर का आग़ाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब बहुत जल्द डब्ल्यूजेएआई की सभी समितियों का गठन किया जाएगा।

महासचिव अमित रंजन ने देश के सभी वेब पत्रकारों और वेब पोर्टल संचालकों से संगठन से जुड़ने की अपील की कि  वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन देश भर में वेब पत्रकारों का पहला संगठन है जो वेब पत्रकारिता के मानदंड तैयार करने से लेकर उनकी व्यावसायिक, तकनीकी और हर स्तरों पर सहायता करने के लिए ही गठित किया गया है। उन्होंने सभी सदस्यों से सदस्यता अभियान में तेजी लाने की अपील की।

सचिव निखिल केडी वर्मा ने कहा कि बहुत जल्द पटना में वेब जर्नलिस्टों का ग्लोबल समिट आयोजित किया जाएगा। संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू ने सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्षों से अपने अपने प्रदेशों में महासचिव के परामर्श से प्रादेशिक इकाईयों के गठन में शीघ्रता लाने की अपील की।

कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अश्क ने कहा कि जिला स्तर पर इकाईयों का गठन जहाँ शेष है उसे शीघ्र पूरा किया जाए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सह मुख्य संरक्षक एन. के. सिंह, लव सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता महेश नारायण पर्वत, अधिवक्ता रोहन प्रियम सहाय, उपाध्यक्ष रजनीशकांत, माधो सिंह, हर्षवर्द्धन द्विवेदी, अमिताभ ओझा, आशीष शर्मा ऋषि, सुरेश त्रिपाठी,राजेश अस्थाना, संजीव कुमार, लीना, मंजेश कुमार, सुरभित दत्त, रमेश पांडेय, बालकृष्ण, चंदन कुमार, प्रफुल्ल ओंकार झा, रौशन कुमार, दीपक कुमार, रविशंकर शर्मा, के. के. सिंह सेंगर, मनोरंजन पाठक, गुड्डू राय, विद्याभूषण श्रीवास्तव, वीरेंद्र यादव, वीरेश सिंह, ए. के. सिंह, रौशन राज तिवारी, मनमोहन पांडेय, विनय कुमार, रुचि सिंह सेंगर, प्रदीप पांडेय, माता प्रसाद, नीरज यादव, के. के. मिश्रा, पंकज कश्यप, शैलेंद्र यादव, दिलीप विश्ववकर्मा, मोम्मद रियाज सिद्दीकी, रियासत अली सिद्दीकी, विश्वनाथ अवस्थी, मंगल बाजपेयी, विवेक सिंह भदौरिया आदि यूपी बिहार के तमाम वेब पत्रकारों ने बधाई दी है।



शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant शनिवार, 31 अगस्त 2019