Results for "Stove Kraft"
किचन अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी Stove Kraft को IPO लाने की मंजूरी मिली
बाजार नियामक सेबी ने किचन अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी  Stove Kraft को IPO लाने की मंजूरी  दे दी है। ड्राफ्ट रेड हैरिंग प्रोस्पेक्ट्स ( DRHP) के मुताबिक, कंपनी इस आईपीओ के तहत 145 करोड़ रुपए का ताजा शेयर बेचेगी, जबकि ऑफर फोर सेल के जरिये 71,63,721 शेयरों की बिक्री करेगी।

ऑफर फोर सेल में कंपनी के प्रोमोटर राजेंद्र गांधी 6,40,906 शेयर, प्रोमोटर सुनीता राजेंद्र गांधी 2,50,000 शेयर, Sequoia Capital India Growth Investment Holdings 13,11,205 शेयर जबकि SCI Growth Investments II  49,61,610 शेयरों की बिक्री करेगी।  

कंपनी ने इस साल फरवरी में आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी (DRHP)दी थी। कंपनी ने 30 अप्रैल को इस आईपीओ  के लिए सेबी का ऑब्जर्वेशन हासिल किया। आपको बता दूं कि आईपीओ, एफपीओ और राइट्स इश्यू के लिए सेबी का ऑब्जर्वेशन हासिल करना जरूरी होता है। 

कंपनी इस आईपीओ के ताजा शेयरों की बिक्री से मिले पैसों का इस्तेमाल अपने कुछ कर्जों के भुगतान या पूर्व-भुगतान और कुछ पैसों का इस्तेमाल अपनी कारोबारी जरूरतों को पूरा करने में करेगी। कंपनी के शेयर्स शेयर बाजारों में लिस्ट किए जाने की संभावना है। इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स  Edelweiss Financial Services और JM Financial है। 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant मंगलवार, 5 मई 2020