Results for "Shyam Steel"
IREDA और श्याम स्टील के IPO को सेबी ने दी मंजूरी
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सरकारी कंपनी IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency) और कोलकात्ता की कंपनी श्याम स्टील के IPO (Initial Public Offer) को मंजूरी दे दी है।

IREDA ने इस साल जुलाई में सेबी को IPO के लिए अर्जी दी थी और 27 सितंबर को ऑब्जर्वेशन हासिल हुआ। श्याम स्टील को 20 सितंबर को ऑब्जर्वेशन हासिल हुआ जबकि उसने इस साल जून में सेबी को IPO की अर्जी दी थी।

किसी भी  IPO, FPO, या राइट्स इश्यू के लिए सेबी का ऑब्जर्वेशन हासिल करना जरूरी है।

IREDA इस IPO के तहत 13.9 करोड़ शेयर्स यानी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक को बेचेगी, जिसमें से 6.95 लाख इक्विटी शेयर्स कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं। फरवरी 2018 में भी IREDA  को IPO लांच करने की मंजूरी मिल गई थी लेकिन बाजार के हालात ठीक नहीं होने के कारण कंपनी ने उस समय IPO लांच नहीं किया था।

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant बुधवार, 9 अक्तूबर 2019