Results for "PNB MetLife"
पीएनबी मेटलाइफ (PNB Metlife) के आईपीओ (IPO) को सेबी की मंजूरी
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने पीएनबी मेटलाइफ (PNB Metlife) इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ को हरी झंडी दे दी है। कपनी ने आईपीओ के लिए सेबी से इस साल जुलाई में संपर्क किया था जिस पर 2 नवंबर को रेगुलेटर का 'ऑब्जर्वेशंस' मिला। किसी भी आईपीओ या एफपीओ या राइट्स इश्यू के लिए सेबी का 'ऑब्जर्वेशंस' हासिल करना जरूरी होता है। 

इस आईपीओ के तहत कंपनी अपना 49,58,98,076 शेयर्स या 24.64% हिस्सा बेचेगी।  पीएनबी अपना 8,04,95,242 शेयर्स जबकि मेटलाइफ इंटरनेशनल होल्डिंग्स एलएलसी 12,90,36,281 शेयर्स बेचेगी। 

कंपनी के शेयर्स स्टॉक मार्केट पर लिस्ट होने से कंपनी की ब्रांडिंग होगी और साथ ही मौजूदा प्रोमोटर्स को नकदी हासिल होगी। 

यह आईपीओ Kotak Mahindra Capital Company, DSP Merrill Lynch, Citigroup Global Markets India और PNB Investment Services द्वारा मैनेज किया जा रहा है। 

शेयर बाजार में अभी तक लिस्टेड भारतीय इंश्योरेंस कंपनी की बात करें तो उनमें शामिल है- SBI Life Insurance Company, New India Assurance Company, General Insurance Corporation of India, HDFC Standard Life Insurance और ICICI Lombard General Insurance Company। 




Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant बुधवार, 7 नवंबर 2018
PNB MetLife IPO: पीएनबी मेटलाइफ ने आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी
इंश्योरेंस कंपनी  पीएनबी मेटलाइफ ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस)होगा जिसके जरिये मौजूदा शेयर होल्डर अपना हिस्सा पब्लिक को बेचेंगे। 

इसके तहत ₹10 फेसवैल्यू वाले 49,58,98,076 शेयर बिक्री के लिये जारी किया जाएगा। इसमें पीएनबी का 8,04,95,242 शेयर, मेटलाइफ इंटरनेशनल होल्डिंग्स का 12,90,36,281 शेयर, एम पालोनजी एंड कंपनी का 10,76,11,370 शेयर, ईएलपीआरओ इंटरनेशनल का 7,66,59,064 शेयर,जम्मू एंड कश्मीर बैंक का 7,66,41,892 शेयर और आईजीई मणिमाया होल्डिंग्स का 1,91,64,766 शेयर शामिल है। 


इस आईपीओ को Kotak Mahindra Capital Company, DSP Merrill Lynch, Citigroup Global Markets India और PNB Investment Services मैनेज करेंगी। 

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 

(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant शनिवार, 28 जुलाई 2018