Results for "NxtGen"
NxtGen ने भारत का पहला “Pay-as-you-use” AI Coding Platform लॉन्च किया | विकास लागत में 32% तक की कमी और 45% तक तेज सॉफ्टवेयर निर्माण संभव


भारत की प्रमुख सॉवरेन क्लाउड और डेटा सेंटर प्रदाता कंपनी NxtGen Cloud Technologies ने भारत का पहला ‘Pay-as-you-use’ मॉडल आधारित AI कोडिंग ऑटोपायलट प्लेटफॉर्म “M for Coding” लॉन्च किया है। यह ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म अब सभी डेवलपर्स, स्टार्टअप्स और एंटरप्राइजेज के लिए सुलभ है। इस नई पेड मॉडल के तहत उपयोगकर्ता केवल उतना ही भुगतान करेंगे जितना वे इस्तेमाल करेंगे — न कि तय सब्सक्रिप्शन या लाइसेंस शुल्क।

भारत में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का नया अध्याय

डिजिटल अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ते दौर में कस्टम सॉफ्टवेयर की मांग लगातार बढ़ रही है। लेकिन पारंपरिक डेवलपमेंट प्रक्रिया धीमी और महंगी है, जो अक्सर स्टार्टअप्स और छोटे व्यवसायों की पहुंच से बाहर रहती है।

उद्योग अनुमानों के अनुसार, एक साधारण एप्लिकेशन का विकास खर्च 25,000 से 1,50,000 अमेरिकी डॉलर तक हो सकता है, जबकि बड़े एंटरप्राइज-ग्रेड समाधान 1 मिलियन डॉलर से अधिक के हो सकते हैं।

AI आधारित लो-कोड और नो-कोड टूल्स ने इस परिदृश्य को बदलना शुरू किया है। NxtGen का नया “Pay-as-you-use” मॉडल इन चुनौतियों को खत्म करता है और डेवलपर्स को ऑन-डिमांड बिल्ड, टेस्ट और डिप्लॉय करने की स्वतंत्रता देता है।

यह मॉडल सॉफ्टवेयर विकास लागत में लगभग 32% तक की कमी और निर्माण समय में 45% तक की तेजी लाने में सक्षम है।

सभी के लिए सॉफ्टवेयर निर्माण को सुलभ बनाना

भारत अब एक वैश्विक AI हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। लेकिन MeitY के आंकड़ों के अनुसार, अब भी 70% से अधिक भारतीय कंपनियां अपना संवेदनशील डेटा विदेशी सर्वरों पर स्टोर करती हैं, जिससे डेटा सुरक्षा और स्वायत्तता को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं।

इस पृष्ठभूमि में, NxtGen का यह नया मॉडल AI-संचालित सॉफ्टवेयर निर्माण को लोकतांत्रिक बना रहा है। तय लाइसेंस या सब्सक्रिप्शन को समाप्त कर यह मॉडल स्टार्टअप्स, शैक्षणिक संस्थानों और MSMEs को सुलभ समाधान प्रदान करता है।

संपूर्ण रूप से NxtGen के सॉवरेन क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर होस्ट किया गया “M for Coding” सुनिश्चित करता है कि सभी डेटा, एप्लिकेशन और वर्कलोड भारत की सीमाओं में ही रहें। यह मॉडल BFSI, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग और गवर्नमेंट सेक्टर्स के लिए अत्यंत उपयुक्त है जहां डेटा सुरक्षा सर्वोपरि है।

NxtGen का लक्ष्य — ‘डिजिटल आत्मनिर्भर भारत’

NxtGen Cloud Technologies के CEO एवं MD ए.एस. राजगोपाल ने कहा:

“भारत अपनी डिजिटल यात्रा के ऐसे मोड़ पर है जहां सुलभता, स्वायत्तता और नवाचार को साथ लाना आवश्यक है। हमारा उद्देश्य विकास प्रक्रिया को लोकतांत्रिक बनाना है ताकि भारत तेज़ी, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के साथ अपना सॉफ्टवेयर स्वयं बना सके।”

NxtGen की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजना

NxtGen वर्तमान में 1000+ एंटरप्राइज क्लाइंट्स को सपोर्ट कर रहा है और भारत में 12 डेटा सेंटर और क्लाउड रीजन संचालित करता है।

“M for Coding” के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य है कि 2026 तक 1 लाख से अधिक डेवलपर्स को सशक्त बनाया जाए ताकि वे पारंपरिक तरीकों की तुलना में कम समय और लागत में एप्लिकेशन बना सकें। 

NxtGen Cloud Technologies के बारे में

NxtGen भारत का सबसे बड़ा सॉवरेन क्लाउड प्रदाता है, जो देशभर में 1000+ ग्राहकों को सेवाएं देता है।
कंपनी SpeedCloud®, SpeedCloud Supreme और इंडस्ट्री वर्टिकल क्लाउड्स (सरकार और वित्तीय सेवाओं के लिए) के माध्यम से उच्च प्रदर्शन और कम लागत वाले समाधान प्रदान करती है।
NxtGen का AI पोर्टफोलियो NVIDIA, AMD और Intel के GPU प्लेटफॉर्म्स को एकीकृत करता है और एंटरप्राइज उपयोग के लिए अनुकूलित मॉडल्स की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराता है।

कंपनी का मिशन है — “भारत में क्लाउड और AI तकनीकों का लोकतंत्रीकरण करना, ताकि यह हर आकार के व्यवसायों के लिए सुलभ और व्यावहारिक बन सके।

 

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram

Rajanish Kant सोमवार, 3 नवंबर 2025