भारत में तेज़ी से बढ़ती मॉड्यूलर और प्री-फैब्रिकेटेड निर्माण तकनीक को एक नया आयाम देते हुए Modulus Housing ने अपनी पहली Series A फंडिंग में 70 करोड़ रुपये (लगभग 7.83 मिलियन USD) जुटाए हैं। यह निवेश Kalaari Capital, Hero, Samarthya सहित कई प्रमुख निवेशकों द्वारा किया गया, जिसमें Zetwerk के संस्थापक श्रीनाथ और अन्य एंजेल निवेशक भी शामिल हैं।
Chennai स्थित यह स्टार्टअप—जो IIT Madras से 2018 में शुरू हुआ—अब तक ₹200 करोड़ से अधिक की cumulative revenue अर्जित कर चुका है और FY24 में इसका ऑपरेटिंग रेवेन्यू 38% बढ़कर 39 करोड़ से 54 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। मुनाफ़े में चलने वाला यह व्यवसाय अब निर्माण क्षेत्र में नए स्टैंडर्ड स्थापित करने की तैयारी में है।
क्यों खास है Modulus Housing का मॉडल?
-
क्लाउड मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क—पूरे देश में पार्टनर फैक्ट्रियों का डीसेंट्रलाइज़्ड मॉडल
-
IP-आधारित उत्पाद तकनीक—जिससे बिल्डिंग मॉड्यूल्स को फैक्ट्री में तैयार कर साइट पर तेजी से असेंबल किया जाता है
-
ग्रीन और लाइटवेट कंस्ट्रक्शन तकनीक—कम लागत, कम समय और बेहतर गुणवत्ता का संतुलन
इस मॉडल ने माइक्रो कंस्ट्रक्शन—जैसे रिटेल स्टोर्स, F&B आउटलेट्स, हेल्थकेयर यूनिट्स, EV चार्जिंग पॉड्स, लास्ट-माइल वेयरहाउस, एज डेटा सेंटर्स आदि—को बेहद तेज गति और उच्च दक्षता के साथ संभव बनाया है।
कंपनी फंडिंग का उपयोग कहाँ करेगी?
नए निवेश के माध्यम से Modulus Housing निम्न क्षेत्रों में आक्रामक विस्तार की तैयारी कर रही है:
1. भारत और वैश्विक बाज़ारों में विस्तार
मॉड्यूलर निर्माण की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी भारत के साथ अफ्रीका और अन्य उभरते बाज़ारों में भी उपस्थिति बढ़ाएगी।
2. R&D और नई तकनीकी सिस्टम का विकास
कंपनी अगली पीढ़ी की कंक्रीट आधारित मॉड्यूलर सिस्टम लॉन्च करने पर काम कर रही है, जो भविष्य के निर्माण को और तेज़ तथा टिकाऊ बनाएगा।
3. क्लाउड मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क का विस्तार
देशभर में फैक्ट्री पार्टनर्स का नेटवर्क मजबूत कर उत्पादन क्षमता बढ़ाई जाएगी।
4. ग्रीन कंक्रीट टेक्नोलॉजी में निवेश
जलवायु-हितैषी निर्माण समाधानों को बड़े पैमाने पर अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम।
संस्थापकों की दृष्टि
Modulus Housing के सह-संस्थापक और CEO श्रीराम रविचंद्रन का कहना है:
“हमने पहले तकनीक और बिज़नेस मॉडल को प्रूव किया, अब हम उस मोड़ पर हैं जहाँ स्केल करना स्वाभाविक अगला कदम है। हमारा लक्ष्य है बेहतर गुणवत्ता, कम लागत और तेजी—तीनों को एक साथ बेहतर बनाना।”
COO पी. गोबिनाथ के अनुसार:
“फैक्ट्री-बेस्ड मॉड्यूलर कंस्ट्रक्शन ही रिटेल, हेल्थकेयर, डेटा सेंटर्स, EV इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस जैसे क्षेत्रों की वास्तविक जरूरतों को बड़े पैमाने पर पूरा कर सकता है।”
Kalaari Capital का नजरिया
Kalaari Capital के पार्टनर सम्पथ पी. ने कहा:
“इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है, लेकिन पारंपरिक निर्माण इसकी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा। Modulus इस गैप को स्केलेबल और प्रिडिक्टेबल तरीके से भर रहा है।”
1,500 से अधिक मॉड्यूलर बिल्डिंग्स—21 राज्यों में मजबूत उपस्थिति
Modulus Housing अब तक:
-
1,500+ मॉड्यूलर बिल्डिंग्स
-
21 भारतीय राज्यों में प्रोजेक्ट्स
-
अफ्रीका के कई क्षेत्रों में डिप्लॉयमेंट
कंपनी ने मॉड्यूलर अस्पताल, स्कूल, साइट ऑफिस, वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज और कई सेक्टरों के लिए तेजी से तैयार होने वाली इमारतें बनाकर अपनी पहचान स्थापित की है।
Modulus Housing: भविष्य के निर्माण की दिशा में अग्रसर
कंपनी की तकनीक पारंपरिक निर्माण के मुकाबले 10 गुना तेज़ इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास संभव बनाती है। तेज़ी से बढ़ते भारतीय निर्माण बाजार में इस तरह की इनोवेशन न केवल लागत घटाते हैं, बल्कि समय और गुणवत्ता दोनों के मामले में बड़े सुधार लाते हैं।
नए फंडिंग राउंड के साथ, Modulus Housing भारत में माइक्रो कंस्ट्रक्शन क्रांति का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।
Modulus Housing के बारे में
2018 में स्थापित और IIT मद्रास में इनक्यूबेटेड, Modulus Housing मॉड्यूलर और प्रीफैब्रिकेटेड निर्माण समाधानों में अग्रणी नवप्रवर्तक है। कंपनी अब तक भारत और अफ्रीका में 1,500 से अधिक मॉड्यूलर इमारतें बना चुकी है, जो स्वास्थ्य सेवा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, औद्योगिक अवसंरचना और अन्य कई प्रमुख क्षेत्रों की आवश्यकताओं को पूरा करती हैं।
पेटेंटेड डिज़ाइन, उन्नत ऑफसाइट मैन्युफैक्चरिंग, और गति, किफायतीपन एवं स्थिरता पर केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, Modulus Housing ग्राहकों को पारंपरिक तरीकों की तुलना में 10 गुना तेज़ उच्च-गुणवत्ता वाला इंफ्रास्ट्रक्चर तैनात करने में सक्षम बनाती है।
चेन्नई मुख्यालय वाली यह कंपनी भारत और वैश्विक बाज़ारों में अपने परिचालन का विस्तार कर रही है और प्रौद्योगिकी, नवाचार तथा प्रिसिशन इंजीनियरिंग के माध्यम से निर्माण क्षेत्र के भविष्य को आकार देने का लक्ष्य रखती है।
अधिक जानकारी के लिए www.modulushousing.com पर जाएँ।
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
