Results for "IndiMart"
IndiaMart का आईपीओ (IPO) 36 गुना भरा
घरेलू दिग्गज ऑनलाइन बिजनेस-टू-बिजनेस ( B2B) मार्केटप्लेस कंपनी IndiaMart interMESH 
का आईपीओ 36 गुना भरा। इस आईपीओ को 2.7 मिलियन बोलियां के खिलाफ 96.92 मिलियन शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। ये आईपीओ 24 जून को खुलकर 26 जून को बंद हुआ था। इस आईपीओ के तहत कंपनी के मौजूदा  निवेशक और प्रोमोटर्स ओएफएस के तहत 2.7 मिलियन शेयरों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की थी।   खुदरा निवेशकों का हिस्सा 13 गुना, सांस्थानिक निवेशकों का 31 गुना जबकि हाई नेटवर्थ निवशकों (HNIs) का हिस्सा 62 गुना भरा।


इसके जरिये कंपनी का लक्ष्य 475 करोड़ रुपए जुटाने का था। इसकी निर्गम कीमत 970-973 रुपए प्रति शेयर रखी गई थी। कंपनी के कर्मचारियों कोे फाइनल ओपन प्राइस पर प्रति शेयर 97 रुपए की छूट दी गई थी।  

इस आईपीओ के तहत कम से कम 15 शेयर खरीदने थ और उसके बाद 15 के मल्टीपल में शेयर खरीदने थे।  आईपीओ के खुलने से पहले ही IndiaMart interMESH ने 15 एंकर निवेशकों को 2,195,038 शेयरों की बिक्री कर 214 करोड़ रुपए जुटा लिए थे। इन 15 एंकर निवेशकों में शामिल है-ICICI Mutual Fund, HDFC Mutual Fund, SBI Mutual Fund, Birla Mutual Fund, SAIF Partners, Hornbill Capital Advisers LLP और Malabar India। 



>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant गुरुवार, 27 जून 2019
IndiaMart का आईपीओ (IPO) आज खुलेगा, निर्गम की कीमत 970-973 रु.प्रति शेयर
घरेलू दिग्गज ऑनलाइन बिजनेस-टू-बिजनेस ( B2B) मार्केटप्लेस कंपनी IndiaMart interMESH 
का आईपीओ आज खुल रहा है और 26 जून को बंद होगा। कंपनी के मौजूदा  निवेशक और प्रोमोटर्स ओएफएस के तहत 48,87,862 शेयरों की बिक्री करेंगे। 

इसके जरिये कंपनी का 475 करोड़ रुपए जुटाने का है। इसकी निर्गम कीमत 970-973 रुपए प्रति शेयर रखी गई है। कंपनी के कर्मचारियों कोे फाइनल ओपन प्राइस पर प्रति शेयर 97 रुपए की छूट दी गई है। 

इस आईपीओ के तहत कम से कम 15 शेयर खरीदने होंगे और उसके बाद 15 के मल्टीपल में शेयर खरीदने होंगे। शुक्रवार को IndiaMart interMESH ने 15 एंकर निवेशकों को 2,195,038 शेयरों की बिक्री कर 214 करोड़ रुपए जुटाए। माना जा रहा है कि इन एंकर निवेशकों ने प्रति शेयर 973 रुपए के हिसाब से शेयर खरीदे। इन 15 एंकर निवेशकों में शामिल है-ICICI Mutual Fund, HDFC Mutual Fund, SBI Mutual Fund, Birla Mutual Fund, SAIF Partners, Hornbill Capital Advisers LLP और Malabar India। 



>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant सोमवार, 24 जून 2019