IndiaMart का आईपीओ (IPO) आज खुलेगा, निर्गम की कीमत 970-973 रु.प्रति शेयर

घरेलू दिग्गज ऑनलाइन बिजनेस-टू-बिजनेस ( B2B) मार्केटप्लेस कंपनी IndiaMart interMESH 
का आईपीओ आज खुल रहा है और 26 जून को बंद होगा। कंपनी के मौजूदा  निवेशक और प्रोमोटर्स ओएफएस के तहत 48,87,862 शेयरों की बिक्री करेंगे। 

इसके जरिये कंपनी का 475 करोड़ रुपए जुटाने का है। इसकी निर्गम कीमत 970-973 रुपए प्रति शेयर रखी गई है। कंपनी के कर्मचारियों कोे फाइनल ओपन प्राइस पर प्रति शेयर 97 रुपए की छूट दी गई है। 

इस आईपीओ के तहत कम से कम 15 शेयर खरीदने होंगे और उसके बाद 15 के मल्टीपल में शेयर खरीदने होंगे। शुक्रवार को IndiaMart interMESH ने 15 एंकर निवेशकों को 2,195,038 शेयरों की बिक्री कर 214 करोड़ रुपए जुटाए। माना जा रहा है कि इन एंकर निवेशकों ने प्रति शेयर 973 रुपए के हिसाब से शेयर खरीदे। इन 15 एंकर निवेशकों में शामिल है-ICICI Mutual Fund, HDFC Mutual Fund, SBI Mutual Fund, Birla Mutual Fund, SAIF Partners, Hornbill Capital Advisers LLP और Malabar India। 



>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

2 टिप्‍पणियां

  1. I liked the way you explained the subject. Really, your blog has a lot of stuff. Thank you for sharing such valuable information with us. We also provide such information to Audience. You can also check our search engine at once for more information.
    i also suggest to consider too Indian B2B online Marketplace and E-Commerce

    जवाब देंहटाएं