Results for "Aavas Financiers"
आवास फाइनेंशियर्स (Aavas Financiers) का आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा
होम लोन देने वाली कंपनी आवास फाइनेंशियर्स (Aavas Financiers) का आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का मूल्य दायरा ₹818-821 प्रति शेयर तय किया गया है।

आवास फाइनेंशियर्स के आईपीओ में 400 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि कंपनी के मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी के 1,62,49,350 शेयर पेश करेंगे. कंपनी के शेयरधारकों में केदारा कैपिटल एंड पार्टनर्स ग्रुप भी शामिल है. 

इसके शेयर्स बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। 

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 

(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant मंगलवार, 18 सितंबर 2018
आवास फाइनेंसियर्स (Aavas Financiers) ने आईपीओ के लिए अर्जी दी

होम लोन देने वाली कंपनी आवास फाइनेंसियर्स (Aavas Financiers) ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। पूर्व में ए यू हाउसिंग फाइनेंस नाम से जानी जाने वाली इस कंपनी ने अपना ऑपरेशन मार्च 2012 में शुरू किया था।

इस आईपीओ के जरिये कंपनी ₹400 करोड़ का ताजा शेयर बेचेगी जबकि मौजूदा शेयरहोल्डर के 160 लाख शेयरों की बिक्री करेगी। इस आईपीओ से कंपनी के शेयरहोल्डर्स प्राइवेट इक्विटी फर्म Kedaara Capital & Partners Group को आंशिक तौर पर कंपनी से निकलने का मौका मिलेगा।

फिलहाल आवास फाइनेंसियर्स में Lake District की हिस्सेदारी 49.84%, ESCL की 24.21% और Master Fund की 10.62% हिस्सेदारी है। Kedaara Capital का Lake District में 69.11% हिस्सा है। आवास फाइनेंसियर्स  द्वारा लाए जा रहे आईपीओ के जरिये Lake District का करीब 88 लाख शेयर्स और ESCL का 42.8 लाख शेयर बेचा जाएगा।

फिलहाल यह कंपनी 165 शाखाओं के जरिये 8 राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में होम लोन मुहैया करा रही है।




Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant मंगलवार, 26 जून 2018