Aurelia, W और Wishful Brands की मालिक कंपनी का टीसीएनएस क्लोथिंग (TCNS Clothing) का आईपीओ आज खुलेगा और 20 जुलाई को बंद होगा। यह आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है जिसके जरिये मौजूदा शेयरहोल्डर बेच रहे हैं और ताजा पूंजी जुटाने का इरादा नहीं है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹714-716 प्रति शेयर है।
इस आईपीओ में निवेश करने के लिए लिए कम से कम 20 शेयरों की बोली लगानी होगी और उसके बाद 20 के मल्टीपल में। कंपनी इस आईपीओ के जरिये ₹1,125 करोड़ जुटाएगी। कंपनी की 29 राज्यों के 203 शहरों में 1,469 लार्ज फॉर्मेट दुकान है।
>आईपीओ Vs एफपीओ Vs ओएफएस; IPO vs FPO Vs OFS
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
टीसीएनएस क्लोथिंग (TCNS Clothing) का आईपीओ आज खुलेगा
Rajanish Kant
बुधवार, 18 जुलाई 2018