Results for "जैनेट येलेन"
अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाकर 1.25-1.50% पर किया, ग्रोथ का अनुमान 2.1 से बढ़ाकर 2.5%



उम्मीद के मुताबिक, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 12और 13 दिसंबर , 2017 की दो दिनों की बैठक के बाद ब्याज दर में चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे मौजूदा 1-1.25% से 1.25-1.50%  कर दिया है।  इससे पहले इसी साल जून और मार्च और पिछले साल दिसंबर की बैठक में ब्याज दर में 0.25%-0.25% बढ़ोतरी की गई थी। हालांकि 19 और 20 सितंबर, 2017 की बैठक में ब्याज दर 1-1.25% पर स्थिर रखा था। 

वहीं इस बैठक में फेडरल रिजर्व में इस साल की विकास दर का अनुमान भी बढ़ा दिया है। सितंबर की बैठक में विकास दर 2.1% रहने का अुनमान लगाया था वहीं 12,13 दिसंबर की बैठक में इसे बढ़ाकर 2.5% कर दिया है।

आपको बता दें कि पिछले एक दशक में अमेरिका में फेडरल फंड्स रेट, आमतौर पर जिसे हम सिर्फ ब्याज दर कह देते हैं में ये 5वीं बढ़ोतरी है। इससे  पहले  दिसंबर 2016 में फेड ने 2006 के बाद पहली बार ब्याज दर को करीब 0-0.25 % से बढ़ाकर 0.25-0.50% और मार्च 2017 में इसमें चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी करके इसे 0.75-1 प्रतिशत और फिर इसी साल जून की बैठक में इसमें 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 1-1.25 प्रतिशत कर दिया था। और अब 12-13 दिसंबर 2017 की बैठक में एक बार फिर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे 1.25-1.50 प्रतिशत कर दिया है।

 2007-2009 के आर्थिक संकट की वजह से करीब 10 साल तक ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की  गई थी।  

((फाइनेंस का फंडा:  फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) को जानें 
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant गुरुवार, 14 दिसंबर 2017