Results for "कैम्स"
CAMS (कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज) ने IPO के लिए आवेदन दिया
भारतीय परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों के लिए एक म्यूचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसी CAMS (कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज) ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। 

इस आईपीओ के जरिये कंपनी 1,500-1,600 करोड़ रुपये जुटाएगी। कैम्स , वॉरबर्ग पिन्कस और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा समर्थित है। 

सेबी को सौंपे दस्तावेज के मुताबिक , आईपीओ में बिक्री प्रस्ताव के जरिये 1,21,64,400 शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसमें ग्रेट टैरेन इंवेस्टमेंट , एनएसई इंवेस्टमेंट , एक्सिस इंवेस्टमेंट , एचडीएफसी और एचडीबी एंप्लॉयीज वेलफेयर ट्रस्ट अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

ग्रेट टैरेन इंवेस्टमेंट वॉरबर्ग पिन्कस से संबद्ध इकाई है जबकि एनएसई इंवेस्टमेंट , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज समूह की कंपनी है। बाजार सूत्रों का अनुमान है कि आईपीओ का आकार 1,500-1,600 करोड़ रुपये के बीच होगा।

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant सोमवार, 13 जनवरी 2020