Hilton Metal Forging: राइट्स इश्यू का फायदा उठाकर सस्ता शेयर खरीदने का मौका, राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट और कीमत जानिये

 Hilton Metal Forging: राइट्स इश्यू का फायदा उठाकर सस्ता शेयर खरीदने का मौका, राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट और कीमत जानिये

Hilton Metal Forging: ₹42.66 के शेयर को ₹28.32 में खरीदने का मौका, जानिये कब तक है मौका 

कास्टिंग्स और फोर्जिंग्स का कारोबार करने वाली कंपनी Hilton Metal Forging ने अपने राइट्स  इश्यू शेयर के रिकॉर्ड डेट और कीमत की घोषणा कर दी है। कंपनियां राइट्स इश्यू शेयर के तहत अपने मौजूदा शेयरधारकों को मौजूदा बाजार कीमत से सस्ते में शेयर बेचकर पैसे जुटाती है।

तो, Hilton Metal Forging  ने अपने राइट्स इश्यू शेयर की कीमत 28 रु. 32 पैसे प्रति राइट्स इश्यू  शेयर तय की है यानी एक राइट्स इश्यू शेयर के लिए 28 रु. 32 पैसे देने होंगे। उधर, 19 दिसंबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 0 रु. 61 पैसा महंगा होकर 42 रु. 66 पैसा पर बंद हुआ।

राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 26 दिसंबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको राइट्स इश्यू शेयर मिलेगा। 

राइट्स इश्यू के लिए मौजूदा निवेशकों को हर  29 इक्विटी शेयर पर 14 राइट्स इश्यू शेयर मिलेगा। राइट्स इश्यू शेयर के लिए आवेदन 5 जनवरी से शुरू होगा और 11 जनवरी को बंद होगा।  कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 100 करोड़ रु. है।


कोई टिप्पणी नहीं