Canara Robeco AMC:1 शेयर पर ₹1.50 अंतरिम डिविडेंड, डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर

Canara Robeco AMC:1 शेयर पर ₹1.50 अंतरिम डिविडेंड, डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर                     

म्युचुअल फंड कंपनी Canara Robeco Asset Management Company अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹1.50 अंतरिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो डिविडेंड के तौर पर 150 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर है यानी जिनके पास 22 दिसंबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड दिया जाएगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते  में डिविडेंड का भुगतान 16 जनवरी तक कर दिया जाएगा। 16 दिसंबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 2 रु. 25 पैसा महंगा होकर 294 रु. 20 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 5867 करोड़ रुपए है।


कोई टिप्पणी नहीं