Ram Ratna Wires Ltd: 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा यानी 1 शेयर फ्री मिलेगा, बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर

Ram Ratna Wires Ltd: 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा यानी 1 शेयर फ्री मिलेगा, बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर


विद्युत उपकरण का कारोबार करने वाली कंपनी Ram Ratna Wires Ltd  अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी यानी 1 शेयर फ्री देगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है, तो बोनस शेयर के तौर पर आपको 100 शेयर मिलेगा, वह भी फ्री में। बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास शेयरों की संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी। बोनस शेयर के बाद  आपके पास भले ही शेयरों की संख्या  बढ़ जाएगी, लेकिन आपका फंड वैल्यू  नहीं बढ़ेगा, क्योंकि बोनस शेयर के बाद शेयर की कीमत घट जाती है। बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर है यानी उन्हीं को बोनस शेयर मिलेगा, जिनके पास 26 दिसंबर को कंपनी का शेयर होगा। 12 नवंबर को कंपनी का शेयर  बीएसई पर 3 रु. 30 पैसा सस्ता होकर 640 रु. 35 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 2986 करोड़ रुपए है।

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram


कोई टिप्पणी नहीं