Your Money Your Right: बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियों के बारे में राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान - "आपकी पूंजी, आपका अधिकार" का शुभारंभ करेंगी वित्त मंत्री

 

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 4 अक्टूबर, 2025 को गांधीनगर, गुजरात से बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियों के बारे में राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान - "आपकी पूंजी, आपका अधिकार" का शुभारंभ करेंगी




केंद्रीय वित्त मंत्रालय का वित्तीय सेवा विभागभारतीय रिज़र्व बैंकभारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरणभारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्डऔर कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अंतर्गत निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण के सहयोग सेवित्तीय क्षेत्र में बिना दावे वाली संपत्तियों के बारे में तीन महीने का राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान (अक्टूबर-दिसंबर 2025) शुरू करेगा। इस अभियान का शीर्षक "आपकी पूंजीआपका अधिकार" होगा।

इस अभियान का उद्घाटन केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 4 अक्टूबर 2025 को गांधीनगरगुजरात से करेंगी।

बीमा पॉलिसी के दावेबैंक जमालाभांशशेयर और म्यूचुअल फंड की आय सहित बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियां अक्सर जागरूकता की कमी या पुराने खाता विवरण के कारण बिना दावे के ही रह जाती हैं। इस अभियान के दौरान नागरिकों को अपनी बिना दावे वाली संपत्तियों का पता लगानेरिकॉर्ड अपडेट करने और दावा प्रक्रिया पूरी करने के बारे में तत्काल मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसके लिए डिजिटल उपकरण और इसके चरण-दर-चरण प्रदर्शन भी दिखाए जाएंगे।

भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि नागरिकों द्वारा बचाए गए प्रत्येक रुपये का दावा वे स्वयं या उनके कानूनी उत्तराधिकारी और नामांकित व्यक्ति कर सकें। यह अभियान लोगों को इसमें प्रमुखता से भाग लेनेजागरूकता फैलाने और हर घर में वित्तीय समावेशन को मज़बूत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह नागरिकों को उनके सही धन का पता लगाने और दावा करने के तरीके के बारे में स्पष्ट जानकारी प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास करेगा। इसमें संबंधित फंड नियामकों द्वारा विकसित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) से मदद मिलेगी। इसका उद्देश्य प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाना है।



एक विशेषए वित्तीय समावेशन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें बैंकोंबीमा कंपनियोंम्यूचुअल फंड और पेंशन संस्थानों के स्टॉल शामिल होंगे।

(साभार- pib)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram

    

कोई टिप्पणी नहीं