Tata Motors: एक नया अध्याय
Tata Motors का बड़ा फैसला – कंपनी होगी दो हिस्सों में बंटी!
टाटा मोटर्स की कॉम्पोजिट स्कीम ऑफ अरेन्जमेंट 1 अक्टूबर 2025 से मान्य कर दी गई है। NCLT ने इसे 25 अगस्त को मंज़ूरी दी थी और 10 सितंबर को सुधार आदेश जारी किया। इस स्कीम के तहत टाटा मोटर्स अब दो लिस्टेड कंपनियों में बंटेगी –
👉 कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस जाएगा TML Commercial Vehicles Limited (TMLCV) में।
👉 जबकि पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस, जिसमें EV और Jaguar Land Rover शामिल हैं, रहेगा Tata Motors Passenger Vehicles Limited (TMPVL) के तहत।
अब 14 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। मतलब जिन निवेशकों के पास इस दिन टाटा मोटर्स के शेयर होंगे, उन्हें हर 1 शेयर पर 1 TMLCV शेयर मिलेगा। दोनों का फेस वैल्यू रहेगा ₹2 प्रति शेयर। सीधी भाषा में – अगर आपके पास 100 शेयर हैं, तो आपको मिलेंगे 100 PV यूनिट + 100 CV यूनिट शेयर। आज बीएसई पर कंपनी का शेयर ₹37.70 चढ़कर ₹718.15 पर बंद हुआ। और कंपनी का मार्केट कैप है ₹2,64,443 करोड़ है। माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स का ये कदम कंपनी और निवेशकों – दोनों के लिए एक नया अध्याय खोलेगा।”
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
A- My Youtube Channels:
B: My Blogs & Website:
C-My published books on Amazon:
1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास"
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' -
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' -
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है, "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें, डेढ़ साल बेमिसाल -
D-My Social Media Handle:
1) Twitter,Now X :
2) Facebook:
3) Facebook Page;
4) Linkedin:
5) Instagram:
कोई टिप्पणी नहीं