> Tata Motors का शेयर रखने वालों के लिए जरूरी खबर....
टाटा मोटर्स डीमर्जर: मुख्य जानकारी
- डीमर्जर की तारीख: डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो गया है। यह टाटा मोटर्स को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में विभाजित करेगा।
- नई संरचना: कमर्शियल व्हीकल (CV) व्यवसाय को TML Commercial Vehicles Limited (TMLCV) में डीमर्ज किया जाएगा, जबकि पैसेंजर व्हीकल (PV) व्यवसाय (जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल और Jaguar Land Rover शामिल हैं) टाटा मोटर्स के अंतर्गत रहेगा, जो Tata Motors Passenger Vehicles Limited (TMPVL) नाम से जाना जाएगा।
- शेयर एन्टाइटलमेंट रेशियो: प्रत्येक टाटा मोटर्स शेयर के लिए 1:1 रेशियो पर एक नया TMLCV शेयर (₹2 फेस वैल्यू) मिलेगा। यदि आपके पास 100 शेयर हैं, तो आपको 100 PV इकाई और 100 CV इकाई के शेयर प्राप्त होंगे।
- रिकॉर्ड डेट: रिकॉर्ड डेट मिड-अक्टूबर 2025 में तय होगी (अभी घोषित नहीं), जो रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) की मंजूरी पर निर्भर है। इस तारीख पर शेयरधारक योग्य होंगे।
- लिस्टिंग टाइमलाइन: दोनों इकाइयों की लिस्टिंग नवंबर 2025 में होने की उम्मीद है। CV इकाई TMLCV के रूप में लिस्ट होगी, जबकि PV इकाई TMPVL के नाम से।
- उद्देश्य: यह डीमर्जर वैल्यू अनलॉक करेगा, दोनों व्यवसायों को अधिक फोकस्ड रणनीति, बेहतर एजिलिटी और स्पष्ट कैपिटल एलोकेशन प्रदान करेगा। साथ ही, ₹2,300 करोड़ के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर CV इकाई में ट्रांसफर होंगे।
- प्रभाव शेयरधारकों पर: डीमर्जर के बाद डीमैट अकाउंट में दो अलग-अलग स्टॉक दिखेंगे, जो स्वतंत्र रूप से ट्रेड होंगे। अंतिम ट्रेडिंग सेशन 30 सितंबर 2025 को था।
- बोर्ड अप्रूवल और इतिहास: बोर्ड ने 4 मार्च 2024 को योजना को मंजूरी दी, और अगस्त 2024 में CV व्यवसाय के डीमर्जर को अप्रूव किया। NCLT ने हाल ही में योजना को मंजूरी दी।
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
A- My Youtube Channels:
B: My Blogs & Website:
C-My published books on Amazon:
1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास"
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' -
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' -
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है, "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें, डेढ़ साल बेमिसाल -
D-My Social Media Handle:
1) Twitter,Now X :
2) Facebook:
3) Facebook Page;
4) Linkedin:
5) Instagram:
कोई टिप्पणी नहीं